रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जनपद उधम सिंह नगर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए शिविर घटना का अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्रीय अधिकारी अभय कुमार के पयेवेक्षण मैं टीम का गठित की गई घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे की रिकॉर्डिंग का विशेषण किया गया तथा वह पूर्व में घटित घटनाओं से संबंधित अपराधियों से पूछताछ की गई वह लगातार संघन चेकिंग अभियान चलाया गया तो कल दिनांक 27 2022 को चेकिंग के दौरान करतारपुर रोड पर तीन व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए पूछताछ पर उनके कब्जे से बिना नंबर की मोटरसाइकिल पाए जाने पर पुलिस द्वारा मौके पर ही चालान मशीन में चेक करने पर वह चेचिस नंबर देख जाने पर उक्त मोटरसाइकिल के विरुद्ध थाना रुद्रपुर में f.i.r. नंबर 403 बटर 20/22 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत होना पाया गया 10% तत्पश्यात अभियुक्तगणों शक्ति से पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर रामपुर रोड पर स्थित सोनिया होटल से आगे एक खंण्डहरसे 9 मोटरसाइकिलव01 स्कूटरी बरामद की गई जो अभियुक्त गणों द्वारा जो अभियुक्त गणो थाना ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर भोजीपुरा आदि स्थानों से चोरी करने बताया गया अभियुक्त गणों नशे के आदी हैं।
जो नशे के खर्च की पूर्ति हेतु चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और चोरी की मोटरसाइकिल को ओने पौने दामों में बेच देते हैं अभियुक्त गणों वाहनों की चोरी कर वाहनों की पहचान छुपाने को उनके नंबर प्लेट हटा कर या बदल कर बेचते प्रयोग में लाते हैं गिरफ्तार शूदा तीनों ही अभियुक्त गणों के विरुद्ध पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोरी का अभियोग पंजीकृत है।
नाम पता अभियुक्त अभियुक्त रितिक पुत्र पप्पू निवासी वार्ड नंबर 23 रामपुरा थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष सूरज पुत्र हलधर निवासी आजाद नगर निकट श्मशान घाट थाना ट्रांसकेम उधम सिंह नगर उम्र 19 वर्ष रजनीश थापा पुत्र रामपाल निवासी भीकमपुर थाना बिलसेम जिला पीलीभीत हाल निवासी भीमगौडा हरिद्वार उम्र 20 वर्ष पुलिस टीम में गिरफ्तार करने वाली ऐसो विक्रम राठौर एसआई सतीश कापड़ी एसआई मनोज जोशी एसआई अशोक कांडपाल एसआई हरविंदर सिंह एसआई अनिल जोशी नितिन रौतेला अमित जोशी गणेश धोनिक ललित मोहन नीरज शुक्ला महेंद्र कुमार भूपेंद्र एसओजी रुद्रपुर।
