गुलदार ने दो बाइक सवारों पर मारा झपटा, बाइक में पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

टनकपुर – बुधवार रात चम्पावत से टनकपुर को आ रहे दो बाइक सवारों युवकों पर गुलदार झपट पड़ा। जिससे बाइक में पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपजिला अस्पताल में इलाज के लिए बेहोशी की हालत में भर्ती किया गया है। आपको बता दें कि अब्दुल रहमान 34 पुत्र सगीर अहमद और धर्मवीर गुप्ता 28 पुत्र गेंदन लाल निवासी रामपुर भमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश अपनी बाइक से बुधवार रात चम्पावत से टनकपुर आ रहे थे, तभी अमरु बैंड के नजदीक गुलदार ने बाइक सवारों पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से अब्दुल रहमान बुरी तरह जख्मी हो गया। धर्मवीर गुप्ता ने बताया कि वह दोनों लोग बुधवार रात चम्पावत से टनकपुर आ रहे थे, रात होने पर उन्होंने सूखीढांग में खाना खाया और उसके बाद टनकपुर के लिए रवान हुए।

यह भी पढ़ें 👉  एडीजी अपराध एवं कानून-व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने की अपराध समीक्षा — “तीन वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाएं अस्वीकार्य”

 

अमरु बैंड से कुछ पहले रास्ते में उन्हें गुलदार दिखाई दिया। उन्होंने बाइक की रफ़्तार बढ़ा दी। लेकिन कुछ दूर निकल निकलने के बाद गुलदार ने पीछे बैठे अब्दुल के पैर पर हमला कर उसे चलती बाइक से खींच लिया। उन्होंने हिम्मत कर शोर मचाना शुरू किया। लेकिन गुलदार ने उसे दबोच लिया था। तभी एक ट्रक आते दिखाई दिया, उनसे मदद की गुहार लगाई। सभी ने मिल कर शोर मचाया तब कहीं जाकर गुलदार अब्दुल को छोड़ कर भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

 

उप जिलाचिकित्सालय के डॉ. उमर ने बताया कि गुलदार के हमले से घायल व्यक्ति को अस्पताल लाया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। फ़िलहाल वो बेहोशी की अवस्था में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *