लायंस क्लब ने किया आज प्रेस वार्ता का आयोजन।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

काशीपुर में आज लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने प्रेस वार्ता में क्लब के इतिहास तथा स्थानीय स्तर पर किए गए सेवा कार्यों के बारे में विस्तृत से जानकारी देकर अवगत कराया । उन्होंने कहा कि 7 जून 1917 को अमेरिका के शिकागो शहर में मेलविन जोन्स ने इसकी स्थापना की गई थी। वर्तमान में विश्व के 112 देशों में लायंस क्लब की शाखाएं बनीं हुई हैं। इंटरनेशनल लायंस क्लब की 50 हजार से अधिक शाखाओं के 15 लाख सदस्य दिन-रात समाजसेवा कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने दिए निर्देश — बोर्ड में सचिव वित्त और तकनीकी विशेषज्ञ को किया जाए शामिल

 

लायंस क्लब काशीपुर सिटी अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने जानकारी देकर बताया कि लायंस क्लब 321 बी लखनऊ मंडल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बी एन चौधरी चुने गए हैं। काशीपुर सिटी लायंस क्लब के सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि 14 वर्ष पूर्व यहां इस क्लब का गठन किया गया था। तब से अब तक 11 अध्यक्ष बने हैं।श्री शर्मा ने अपने कार्यकाल की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 के 12 माह में क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग मिल रहा हैं। जिस वजह से समाज में क्लब का अच्छा संदेश जा रहा हैं। इस दौरान क्लब ने ट्री प्लांटेशन, ब्लड डोनेशन कैंप, स्वच्छ भारत जागरूकता मिशन तथा तीन सरकारी स्कूल में मास्क वितरण, सैनेटाइजर केन व स्प्रे मशीन भेंटकर सैकड़ों स्कूली छात्र छात्राओं को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया गया। क्लब काशीपुर में नेचुरल आक्सीजन के लिए आक्सीजन पार्क के परमानेंट प्रोजेक्ट के लिए भी प्रयासरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *