रोशनी पाण्डेय- सह सम्पादक

हल्द्वानी इश्क़ पर जोर नहीं ग़ालिब यह वो अतीश है जो लगाएं न लगे और बुझाए न बुझे कुछ ऐसी ही मिसाल उस समय सामने आई जब आधी रात को हल्द्वानी पुलिस ने एक होटल में रंगोलियां बना रहे एक अधेड़ को छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया। पुलिस की छापामारी में अधेड़ उम्र के इस व्यक्ति की करतूत खुलकर सबके सामने आ गई।
उसे अपने परिवार के लोगों के सामने शर्मसार होना पड़ा। हालांकि पुलिस ने अधेड़ को सख्त हिदायत देते हुए उसे छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक शनिवार को देर रात कोतवाली पुलिस को खबर मिली कि नैनीताल रोड स्थित एक होटल में वैश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है। मुखबिर ने पुलिस को बताया कि एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने होटल में एक कमरा बुक कराया है।वह देर रात होटल पहुंचा।
जिसके कुछ देर बाद एक 26 वर्षीय युवती भी होटल में पहुंची और अधेड़ के बुक किए गए कमरे में पहुंची। सूचना पर पुलिस ने होटल में छापा मारी कर अधेड़ को रंगेहाथों पकड़ लिया। पूछताछ में अधेड़ ने बताया कि वह रामपुर रोड़ पर टीपीनगर चौकी क्षेत्र का निवासी है। अधेड़ की इस शर्मनाक हरकत का खुलासा उसके परिवार के अन्य लोगों के सामने भी उजागर हो गया। जिसके बाद वह शर्म से पानी पानी हो गया। फिलहाल पुलिस ने उसे संख्त हिदायत दी, और छोड़ दिया।























