समधी-समधन का प्यार: बेटी के ससुर से हुआ प्यार, घर से भागे दोनों।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला को अपनी ही बेटी के ससुर से प्रेम हो गया। दोनों के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि उन्होंने समाज और परिवार की मर्यादाओं को ताक पर रखकर एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया।
मामले के अनुसार, महिला अक्सर अपनी बेटी के ससुराल जाया करती थी। इस दौरान उसकी नज़दीकियां अपने समधी से बढ़ने लगीं। धीरे-धीरे दोनों में प्रेम संबंध बन गए और एक दिन दोनों घर से भाग गए।
जब परिवार वालों को इस बात की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। दोनों पक्षों में इस घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ। परिजनों ने दोनों को तलाशने की काफी कोशिशें कीं, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।
इस मामले ने न केवल दोनों परिवारों को शर्मसार किया है, बल्कि समाज में रिश्तों की मर्यादा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। समधी और समधन के बीच पनपा यह रिश्ता चर्चा का विषय बना हुआ है।
फिलहाल, पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन मामला गांव और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।










