मुख्य सचिव की अध्यक्षता में व्यय समिति की बैठक आयोजित, सिंगटाली सेतु और जागेश्वर धाम रिवर फ्रंट डेवलपमेंट को मिली मंज़ूरी।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में व्यय समिति की बैठक आयोजित, सिंगटाली सेतु और जागेश्वर धाम रिवर फ्रंट डेवलपमेंट को मिली मंज़ूरी।
ख़बर शेयर करें -

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में व्यय समिति की बैठक आयोजित, सिंगटाली सेतु और जागेश्वर धाम रिवर फ्रंट डेवलपमेंट को मिली मंज़ूरी।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून। सचिवालय सभागार में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में व्यय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें राज्य के दो महत्वपूर्ण विकास कार्यों को हरी झंडी दी गई।

बैठक में मा. मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर क्षेत्र में कौडियाला–व्यासघाट मोटर मार्ग पर गंगा नदी पर स्थित सिंगटाली नामक स्थान पर 150 मीटर लंबे पुल (सेतु) के निर्माण कार्य को समिति द्वारा मंजूरी प्रदान की गई। यह पुल ₹5712.55 लाख की अनुमानित लागत से निर्मित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  "नैनीताल में पंचायत चुनाव आरक्षण सूची का अनन्तिम प्रकाशन, रामनगर क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद 'अन्य महिला' के लिए आरक्षित, 15 जून तक आपत्तियाँ आमंत्रित"

मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सेतु निर्माण से संबंधित सभी पक्षों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को शीघ्र गति दी जाए, जिससे स्थानीय लोगों को सुविधा मिल सके और क्षेत्रीय आवागमन सुगम हो।

यह भी पढ़ें 👉  नियम तोड़ोगे तो गिरफ्तारी तय – नशे में वाहन चलाने वालों पर काठगोदाम पुलिस की सख्त कार्रवाई।

इसके अतिरिक्त, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जागेश्वर धाम में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यों के प्रस्ताव को भी समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। यह परियोजना ₹2119.27 लाख की लागत से संपादित की जाएगी।

मुख्य सचिव ने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि वे परियोजना के अंतर्गत पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाओं का विकास शीघ्र प्रारंभ करें। उन्होंने मंदिर परिसर, नदी किनारे तथा मंदिर के चारों ओर उच्चस्तरीय पर्यटन सुविधाएं विकसित करने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज घटनाएं: युवक को बंधक बनाकर फिरौती की मांग, कुत्ते के भौंकने पर दंपती पर फायरिंग — तीन आरोपी गिरफ्तार।

बैठक में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, अपर सचिव लोक निर्माण विभाग विनीत कुमार, निदेशक वित्त जगत सिंह चौहान, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेश शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।