38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

ख़बर शेयर करें -

38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गोलापार हल्द्वानी,नैनीताल में सम्पन्न होना है। समापन कार्यक्रम को भव्य एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु पूर्व तैयारी बैठक शनिवार को गौलापार अंतराष्ट्रीय स्टेडियम के ऑडिटोरियम में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समापन कार्यक्रम के दौरान आवश्यक व्यवस्था आवास भोजन पेयजल शौचालय,यातायात,पार्किंग के अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल गौलापार स्टेडियम परिसर में नियमित सफाई प्रकाश,पेयजल,सुरक्षा आगंतुकों के उचित बैठने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  "काशीपुर में सड़क सुरक्षा माह: नशा मुक्ति अभियान के तहत बाइक रैली का जोरदार आयोजन"

 

 

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन से नरीमन चौराहा गोलापुल होते हुए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तक सड़क मार्ग में सफाई पेंटिंग व्यवस्था के साथ ही सड़क मार्ग में लगी पुरानी फटी होल्डिंग तत्काल हटाने के निर्देश एन एच तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए।

 

 

 

उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग से ही मुख्य अतिथि कार्यक्रम स्थल तक पंहुचेंगे,इस हेतु उक्त मार्ग को विशेष रूप से सजाया जाएगा तथा अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं से किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा, पर्यटन व ग्राम विकास विभाग को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

 

 

 

कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था एवं वाहन पार्किंग आदि व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग को स्थलों को चिह्नित करते हुए तहसीलदार हल्द्वानी को इन सभी पार्किंग स्थलों में संबंधित विभागों के माध्यम से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन भी स्थानों में मोबाइल शौचालय की आवश्यकता है नगर निगम उन स्थानों में मोबाइल सौचालय शीघ्र स्थापित करें,साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विद्युत पोलों में पेंटिंग होनी है,यथाशीघ्र वह कार्य कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि समापन कार्यक्रम स्थल में आम जनता की आसानी से पंहुच हो इस हेतु यात्रामार्ग उसी अनुसार तैयार किया जाय,ताकि आने वालों को बेहतर सुविधा वहॉं मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने राष्ट्रीय खेलो के सकुशल आयोजन का लिया जायजा, एवं राष्ट्रीय खेल के स्विमिंग प्रतियोगिता में विजई खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित, दी बधाई*

 

 

 

 

उन्होंने समापन कार्यक्रम के दौरान उचित पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जल संस्थान के अधिकारियों को दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समापन अवसर पर विभिन्न स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे इस संबंध में उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला पर्यटन विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अग्निशमन विभाग को भी अग्नि सुरक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  साइबर जागरूकता अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने निकाली जागरूकता रैली।

 

 

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समापन कार्यक्रम को भव्य एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु जिन भी अधिकारियों को जो दाईत्व व जिम्मेदारी सौपी जा रही है संबंधित अधिकारी अभी से उन्हें पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

 

 

 

बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी,एसडीएम परितोष वर्मा,तुसार सैनी,उप निदेशक खेल रशिका सिद्दीकी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।