कॉर्बेट पार्क की समस्याओं को लेकर नेचर गाइड एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन, — अध्यक्ष विनोद बुधानी की अगुवाई में उठाई गाइड्स की समस्याएं।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर, 10 जून 2025।
जिम कॉर्बेट नेचर गाइड एसोसिएशन कॉर्बेट के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को अध्यक्ष विनोद बुधानी की अगुवाई में कॉर्बेट पार्क की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने पार्क प्रशासन से गाइड्स की व्यावसायिक और सामाजिक समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की।
इस प्रतिनिधिमंडल में विजय सिंह रावत, राजेश नेगी, नंदन रौतेला, चंद्रशेखर सती, हरिशंकर देव सहित कई सदस्य शामिल रहे। ज्ञापन में बताया गया कि कॉर्बेट पार्क में कार्यरत नेचर गाइड्स को लंबे समय से कई व्यवस्थागत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिनमें गाइड बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता, गाइडों के लिए स्थायी पहचान पत्र, स्वास्थ्य बीमा, और सीजन के दौरान काम के घंटों का संतुलन जैसी मांगें प्रमुख हैं।
अध्यक्ष विनोद बुधानी ने कहा कि नेचर गाइड्स पर्यटकों और वन्यजीवों के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु की भूमिका निभाते हैं। “हम कॉर्बेट की जैव विविधता को समझाने और संरक्षित करने में योगदान दे रहे हैं, ऐसे में हमारी समस्याओं को भी गंभीरता से लिया जाना चाहिए,” उन्होंने कहा।
एसोसिएशन ने यह भी मांग की कि वन विभाग और पर्यटन विभाग गाइडों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, अनुशासनिक नियमों की स्पष्टता, और भविष्य सुरक्षा योजनाएं शुरू करें।
ज्ञापन सौंपते समय एसोसिएशन ने आशा जताई कि संबंधित अधिकारी इन समस्याओं का जल्द निराकरण करेंगे, ताकि गाइड समुदाय बिना किसी मानसिक दबाव के अपने कार्य को ईमानदारी से कर सके।

