पिकअप वाहन पलटा, मजदूरों से भरी गाड़ी में मची चीख-पुकार, 11 घायल।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हरिद्वार, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रॉयल वृंदावन होटल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सोमवार देर रात सहारनपुर से कर्णप्रयाग मजदूरी के लिए जा रहे 13 लोगों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 11 लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां सभी को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह सभी लोग मजदूरी के लिए उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र कर्णप्रयाग जा रहे थे। पिकअप वाहन जैसे ही रॉयल वृंदावन होटल के समीप पहुंचा, चालक का नियंत्रण वाहन पर से हट गया और वह सड़क किनारे पलट गया।
समय पर मदद से टली बड़ी अनहोनी
घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए यातायात को शीघ्र सामान्य कर दिया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
प्रशासन की तत्परता की सराहना
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी की तेज कार्रवाई और घायल मजदूरों की समय पर चिकित्सकीय मदद से एक बड़ी अनहोनी टल गई।

