सभासदो द्वारा स्कूली बच्चों को दि गयी पी एम श्री के तहत नई शिक्षा नीति की जानकारी।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
पी एम श्री गोवेर्मेंट इंटर कॉलेज रामनगर,विद्यालय के तहत नई शिक्षा नीति लागू होने पर, विद्यालय द्वारा शहर के सभ्रान्त जन प्रतिनिधियों से स्कूली बच्चों द्वारा सवाल किये गए,जिस पर ेएक विचार गोष्ठी की गयी, कार्यक्रम की शुरुवात निवर्तमान सभासद व सचिव पूर्व सैनिक संगठन के श्री भुवन सिंह डंगवाल द्वारा की गयी, कार्यक्रम मे निवर्तमान सभासद भुवन शर्मा व निवर्तमान सभासद अजमल द्वारा भी बच्चों को बहुत सी जानकारी दी गयी,कार्यक्रम मे स्कूली बच्चों द्वारा जनप्रतिनिधियों पर सवालों की झड़िया लगा दी,कार्यक्रम मे उनकी यह उत्सुकता देखते बनती थी।
उनके सवाल इस प्रकार के थे की जैसे वो पहले से रटे राटाये हो, परन्तु बातचीत मे पता लगा की ये उनके स्वयं के सवाल है जो उनकी उत्सुकता को जाहिर कर रहे थे, कार्यक्रम मे बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी जनप्रतिनिधियों द्वारा बड़े ही सुलझे और समझें हुवे तरीके से दिए गए, प्रत्येक बच्चे के सवाल का जवाब ेएक ेएक कर निवर्तमान सभासदो द्वारा दिया गया, जिससे विद्यालय का स्टाफ भी बहुत प्रसन्न हुवा, जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यालय की दुर्दशा और रुके हुवे कार्यो पर भी अध्यापिका कमला पाठक, सुषमा चौहान व प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह देवरानी से भी वार्ता की गयी।
जिस पर अपनें स्वयं द्वारा कार्य पूर्ण करवाने व भविष्य मे पूर्ण करने की बात कही गयी, जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यालय के प्रत्येक कार्यक्रम मे पूर्णतः शामिल होने व प्रत्येक कार्य मे सहयोग करने की भी बात कही गयी, वही अपनें सवालों के पूर्ण जवाब पाकर व रामनगर शहर की भूतकाल व वर्तमान की भौगोलिक स्तिथि जानकर बच्चे जनप्रतिनिधियों के जवाब से खासा ख़ुश दिखे।
उनके जवाबो से रामनगर की कई नयी चीजों, धरोहरो, धार्मिक स्थलों के बारे मे जानकारी प्राप्त हुई, अंत मे प्रधानाचार्य द्वारा सभी का अभिवादन कर कार्यक्रम समाप्ति की घोसणा की गयी। कार्यक्रम मे लगभग 50 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।