उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल – ग़लत तथ्यों से विधानसभा चुनाव लडने, विवेकाधीन कोष का धन जनता में बांटने और अन्य आरोपों की अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई हाईकोर्ट ने सोमवार की जिसके बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और तीन विधायकों सहित 32 माननीयों को पक्षों को नोटिस जारी किए गए हैं। उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति एस के शर्मा और न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की एकल पीठ ने अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई की। इनमें ऋषिकेश के मौजूदा विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी,आर ओ ऋषिकेश, चीफ इलेक्शन कमीशन उत्तराखंड सहित अन्य लोगों को नोटिस जारी कर छह सप्ताह में जवाब मांगा गया है।
इनके अलावा खानपुर से आजाद विधायक उमेश कुमार शर्मा को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में अपना पक्ष रखने को कहा गया है।मंगलौर हरिद्वार के बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी सहित अन्य पक्षों को नोटिस जारी कर सात जून तक जवाब मांगा गया है।गलत तरीके से विधानसभा चुनाव लडने और विवेकाधीन कोष का धन जनता में बांटने और अन्य आरोपों की अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई हाईकोर्ट ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और तीन विधायकों सहित 32 अन्य पक्षों को नोटिस जारी किया है।