उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022 में जाने वाले दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या।

ख़बर शेयर करें -

अमित नौटियाल -सवाददाता 

उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022

दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या
1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 11 जून शाम तक 657547

•आज शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु-13287

2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 11 जून शायं तक 633548
(हेलीकॉप्टर से 64646 तीर्थयात्री भी शामिल)

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर करनपुर आदर्श विद्यालय में जागरूकता गोष्ठी आयोजित।

 

•शाम चार बजे तक केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु -12435
3-श्री गंगोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 11 जून तक 350756

•शाम 4 बजे तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 8206

 

4-श्री यमुनोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 11 जून तक 262402

• आज शायं 4 बजे तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 4572

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में की जनसुनवाई, जनता की समस्याएं सुन दी त्वरित समाधान के निर्देश

• 11 जून शाम तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 1291095

 

• 11जून शायंकाल तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 613158

•11 जून शायंकाल तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 1904253
( उन्नीस लाख चार हजार दो सौ तिरपन )

यह भी पढ़ें 👉  पंचम वित्त आयोग की संस्तुतियों पर सीएम धामी की बड़ी मंजूरी — 768.31 करोड़ की धनराशि जारी

• श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 10 जून देर शाम तक – 68294

• चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से जारी किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *