पुरानी रंजिश के चलते 24 वर्षीय युवक की तलवारों से हमला कर हत्या कर दी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

यमुनानगर, 06 अप्रैल पुरानी रंजिश के चलते थाना छछरौली के गांव चूहड़पुर निवासी 24 वर्षीय विशाल की बुधवार रात को तलवारों से हमला कर हत्या कर दी। गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने शव गृह पहुंचे मृतक के परिजन ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। बाद में पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद ही पोस्टमार्टम हुआ। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चैन स्नेचर गिरफ़्तार — नकदी, तमंचे और बाइक समेत माल बरामद"

 

 

 

परिजन द्वारा पुलिस को दी शिकायत के अनुसार चूहड़पुर निवासी विशाल ने बुधवार की शाम को अपनी बुआ के लड़के आदित्य को फोन कर कहा कि आश्रम के पास कार का तेल खत्म हो गया है। जिस पर वह तेल लेकर उसके पास पहुंच गया। जब यहां कार में तेल डाल रहा था। तभी बाइक पर चूहडपुर कलां निवासी अभिषेक, आशु व शेखर आए। दूसरी बाइक पर भी तीन और युवक थे। इन आरोपितों ने आते ही कार को घेर लिया और विशाल पर तलवारों से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी की वारदात का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा।

 

 

 

उसने भागने का प्रयास किया। इतने में शेखर ने उसकी गर्दन पर तलवार से वार किया। जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद उसे डंडों से पीटा गया। बाद में आसपास के लोग एकत्र होने लगे तो आरोपित भाग निकले। विशाल को अस्पताल में लेकर गए। जहां पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने दिखाई तत्परता,  घर से नाराज़ होकर गई दो बालिकाएँ 2 घंटे में सकुशल बरामद, परिजनों ने पुलिस का जताया आभार।

 

 

परिजन ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया। जिसके चलते काफी संख्या में लोग शवगृह पर पहुंच गए। भाजपा युवा के जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी भी पहुंचे। लोगों के हंगामे को देखते हुए जिला पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र खटाना व प्रमोद कुमार भी पहुंचे। उन्होंने परिवार को समझा कर मामला शांत कराया। छछरौली के थाना प्रभारी भूपेंद्र राणा ने बताया कि दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *