ओवरस्पीड के 58 वाहनों सहित 102 वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्रवाई।

ओवरस्पीड के 58 वाहनों सहित 102 वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्रवाई।
ख़बर शेयर करें -

ओवरस्पीड के 58 वाहनों सहित 102 वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्रवाई।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी, परिवहन विभाग द्वारा दो दिवसीय प्रवर्तन अभियान के दौरान 102 वाहनों का चालान किया गया, जिसमें 58 वाहन ओवरस्पीडिंग के आरोप में पकड़े गए। इन वाहनों में कार, बस और ट्रक सहित अन्य बड़े वाहन शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटन से पहाड़ों में रुकेगा पलायन, होमस्टे, टैक्सी और होटल को मिलेगा साल भर रोजगार — मुख्यमंत्री।

 

 

सख्त कार्रवाई में विभिन्न उल्लंघनों पर चालान:
प्रवर्तन अभियान के दौरान केवल ओवरस्पीडिंग ही नहीं, बल्कि अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी कार्रवाई की गई। इसमें परमिट शर्तों का उल्लंघन, टैक्स न भरना, फिटनेस प्रमाणपत्र की कमी, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग न करना, और भार वाहनों में यात्रियों का अवैध परिवहन जैसे मामले शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  महिला अपराध में ढिलाई नहीं चलेगी, दोषी अफसर पर गिरी गाज* *दुष्कर्म विवेचना में पक्षपात पड़ा भारी, SSP मंजूनाथ टीसी ने किया विवेचनाधिकारी को सस्पेंड*

 

 

कार्रवाई दल में अधिकारी:
प्रवर्तन कार्रवाई का नेतृत्व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री जितेंद्र और परिवहन कर अधिकारी श्री गोविंद ने किया। इनके साथ श्री चंदन सुपयाल, श्री गिरीश कांडपाल, श्री देव सिंह, श्री चंदन ढेला, और श्री अरविंद हांकी भी अभियान में सक्रिय रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार”: उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री धामी की जनसेवा पहल।

 

 

प्रवर्तन अधिकारी का बयान:
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि इस प्रकार के अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और यातायात नियमों का सख्ती से पालन हो।