ससुराल पक्ष के लोगों ने दुल्हन को काली बताकर घर से निकाला, पुलिस ने पति के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज।

ख़बर शेयर करें -

ससुराल पक्ष के लोगों ने दुल्हन को काली बताकर घर से निकाला पुलिस ने  पति के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

मंझोला थाना इलाके के न्यू दुर्गा कॉलोनी निवासी लल्लू सिंह ने अपनी बेटी सुष्मिता की शादी 11 मई 2023 को पाकबड़ा थाना इलाके के समाथल गांव निवासी राजीव कुमार के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ससुराल पक्ष के लोगों ने दुल्हन को ताने मारने शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में किस दिन होगी आयोजित देखिये पूरी खबर। 

 

 

आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग कहता थे कि ये काली कलोटी हमारे ही नसीब में रखी थी। आए दिन काली-काली बोलकर ताने मारने लगे। उसके बाद घरेलू कार्यों में कमियां निकालनी शुरू कर दी। पति राजीव कुमार गंदी गंदी गालियां और मारपीट करता था।ससुराल पक्ष के लोगों ने कहा कि तू हमारा घर छोड़कर चली जा वरना तुझे मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। 13 सितम्बर को सुष्मिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने हाथापाई कर चाकू से लहूलुहान कर घर से निकाल दिया।

विवाहिता ने अपने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। विवाहिता ने पाकबड़ा थाने पहुंचकर पुलिस को ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति राजीव कुमार, जेठ मुकेश कुमार, ससुर लखपत सिंह, सास लोंगवती, ननद बबीता और देवर सतीश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।