पुलिस ने किया बड़ा खुलासा 19 लाख रुपए की चोरी के अनावरण में अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

रामनगर गर्जिया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत 2 दिसंबर 2021 को 19 लाख रुपए और एक कार की चोरी हुई थी। जिसकी तहरीर राकेश कुमार निवासी काशीपुर ने रामनगर कोतवाली में दी गई थी जिसको लेकर पुलिस ने इसकी छानबीन के लिए कई टीमों को नियुक्त किया। दिल्ली, हरिद्वार, मेरठ आदि पर उसकी छानबीन की गई, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आखिरकार आरोपी को मुखबिर की सूचना से रजबपुर जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। उसके पास से 18 लाख पचास हजार रुपए बरामद हुए और उसकी निशानदेही पर काशीपुर से उक्त कार को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

 

वहीं रामनगर क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि राकेश कुमार निवासी काशीपुर के द्वारा रामनगर कोतवाली में तहरीर दी गई थी उसकी कार और 19 लाख रुपए चोरी हो गए हैं। जिसके चलते पुलिस द्वारा कई टीमों का गठन कर आरोपी को मय माल और रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की फुर्ती से बेनकाब हुआ शातिर चोर — चोरी का पूरा माल बरामद।

वही जनपद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा उप निरीक्षक मनोज निहाल प्रभारी चौकी गर्जिया और साथी गण पुलिस टीम को 2500/- रुपए से सम्मानित भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *