पंचायत चुनाव 2025: मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और हटाने की प्रक्रिया शुरू।

पंचायत चुनाव 2025: मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और हटाने की प्रक्रिया शुरू।
ख़बर शेयर करें -

पंचायत चुनाव 2025: मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और हटाने की प्रक्रिया शुरू।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता में अपर जिलाधिकारी नैनीताल श्री विवेक राय ने जनपदवासियों से अपील की कि वे पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जाँचें और आवश्यकतानुसार नाम जुड़वाने, संशोधन कराने अथवा हटाने के लिए समय पर आवेदन करें।

यह भी पढ़ें 👉  एक दिन में 17 कैम्प, 9,674 लोगों की सहभागिता—जनसेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण

अपर जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि पंचायत निर्वाचन के लिए नवीन मतदाता नामावली तैयार की जा चुकी है, जो कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड के पोर्टल secvoter.uk.com.in पर “पंचायत मतदाता खोजें” विकल्प के माध्यम से देखी जा सकती है। इसके अलावा ग्राम पंचायतवार सूची भी secresult.uk.gov.in/votersearch/searchvoterchecklist लिंक पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर रेंज की जुड़का बीट में 58 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त, संयुक्त कार्रवाई में सफल अभियान।

उन्होंने बताया कि पात्र मतदाता विकासखंड, तहसील या पंचायत कार्यालय में निर्धारित प्रारूपों में आवेदन कर सकते हैं

  • नाम जोड़ने हेतुप्रारूप-02

  • नाम में संशोधन हेतुप्रारूप-03

  • नाम हटाने हेतुप्रारूप-04
    यह प्रक्रिया पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  चंदन चोरी का खुलासा, शातिर आरोपी गिरफ्तार।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 4,28,925 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 2,22,895 पुरुष, 2,05,872 महिलाएं और 158 अन्य मतदाता शामिल हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान नगर निगम आयुक्त ऋचा सिंह, पर्यटन, जल संस्थान, पेयजल निगम, वन विभाग, नगरपालिकाएं तथा पर्यावरण संरक्षण समिति के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।