उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
शहर रामनगर में संचालित चंदा फाउंडेशन द्वारा आज़ एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में मातृ दिवस विशेष के उपलक्ष में अलग-अलग वर्गों में चित्रकला,मेहंदी व डांस की प्रतियोगिता कराई गई. कार्यक्रम का आयोजन चंदा फाउंडेशन की चेयर पर्सन नीतू बिष्ट व डायरेक्टर सुंदर सिंह बिष्ट द्वारा कराया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन सभासद भुवन सिंह डंगवाल वह फाउंडेशन के डायरेक्टर सुंदर सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नृत्य व चित्रकला आयोजन मातृ दिवस से संबंधित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सायरा बानो उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग, रामनगर ब्लाक प्रमुख रेखा रावत,संजय नेगी पूर्व ब्लाक प्रमुख,दिनेश मेहरा पूर्व राज्य मंत्री बीजेपी, विनीता बिष्ट, मदन जोशी भाजपा नगर अध्यक्ष, कैप्टन पूरन सिंह बिष्ट, अजय अग्रवाल संघ संचालक, गौतम जी तहसील प्रचारक आदि थे, वही सहयोग स्वरूप ऋतु जैन (जैन वस्त्र भंडार), नरेंद्र सिंह जीना आदि थे, कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की,तत्पश्चात अतिथियों को शाल उढ़ा कर व प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया, तत्पश्चात बच्चों ने स्वागत गीत व स्वागत डांस पर अपनी प्रस्तुति दी, मुख्य अतिथि सायरा बानो द्वारा बच्चों व उनके अभिभावकों को भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गयी,वही ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत द्वारा कार्यक्रम के आयोजको को धन्यवाद कहा गया और कहा गया मातृ दिवस पर इस तरह के कार्यक्रम हमेशा होने चाहिए।
जिससे बच्चों की प्रतिभा को निखारने हेतु नये मंच प्राप्त होते है, कार्यक्रम मे बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय व सांत्वना पुरुष्कार,अतिथियों व अन्य गणमान्य अधिकारियो द्वारा दिए गए, कार्यक्रम की संचालिका नीतू बिष्ट द्वारा बताया गया चंदा फाउंडेशन उनके पति की माताजी के नाम से संचालित की जाती रही है, कुछ समय पूर्व से ही इस पर समाज हित हेतु कार्य प्रारम्भ किये गये है,फाउंडेशन द्वारा समाज के उस निचले तबके तक पहुँचकर,उन्हें उप्पर लाने का कार्य यह फाउंडेशन करेगा,उसी तर्ज पर यह कार्यक्रम भी किया गया है, और इसी तरह भविष्य मे भी समाज हित मे कार्यक्रम किये जायेंगे।आज़ के कार्यक्रम मे लगभग 85 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम मे आयोजन समिति की ओर से आशा बिष्ट,बेबी चौनाल,भावना कांडपाल,नीमा मठपाल, मीना जीना, निर्मला डंगवाल, हिमांशु,नितिन तड़ागी, हेमा जोशी(जय मोहन स्कूल) व कल्पना जोशी आदि थे, कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं के अलावा कई अभिभावक भी मौजूद रहे।

























