उधम सिंह राठौर प्रधान संपादक

देहरादून में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गढ़ी कैंट बोर्ड से दो अधिकारी और कर्मचारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों कर्मचारियों पर नक्शे के एवज में 25 हजार रूपए की रिश्वत मांगने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक एक शिकायतकर्ता से मकान का नक्शा पास करने की एवज में ₹25000 की रिश्वत मांगी गई थी जिसके बाद सीबीआई ने कैंट बोर्ड में कार्यरत एलडीसी रमन कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही सीबीआई ने कैंट कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र कुमार को भी हिरासत में लिया है।
उधर पूछताछ में कैंट बोर्ड में तैनात एलडीसी रमन कुमार का कहना है कि उसने रिश्वत की रकम कार्यालय अधीक्षक सुरेंद्र कुमार के कहने पर शिकायतकर्ता से मांगी थी। जिसके बाद सीबीआई ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
