जमीनी विवाद में जानलेवा हमला छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर शहर के निकटवर्ती ग्राम बिन्दु खेड़ा में खेत में जुताई कर रहे एक परिवार के छह लोगों पर जानलेवा हमला करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।इस जानलेवा हमले में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए,जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। वही यह भी आरोप लगाया है कि जुताई के दौरान इन हमलावरों ने ट्रैक्टर में आग लगने का प्रयास भी किया गया।इस मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वही यह बात भी सामने आई है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। कोतवाली पुलिस ने बिंदु खेड़ा निवासी अमरीक सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में अमरीक सिंह ने बताया कि जमीन को लेकर गांव के ही रहने वाले मलकीत सिंह, शमशेर सिंह, सुखविंदर सिंह,विदर सिंह,राजू और परविंदर सिंह से उसके परिवार का विवाद चल रहा था। बताया कि 26 को उपजिलाधिकारी सदर ने दोनों पक्षों को अपने कार्यालय में बुलाया और जांच में खतौनी में उनकी मां कृष्णा कौर का नाम दर्ज होने के बाद उन्हें खेत में जुताई करने की अनुमति दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में नैनीताल पुलिस अलर्ट, 480 से अधिक दुकानों की हुई सघन चेकिंग।

 

इसके अलावा साथ ही उपजिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को सख्त हिदायत दी थी कि दोनों पक्षों में किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। वही पीड़ित ने बताया कि उसका छोटा भाई निशांत सिंह उसकी पत्नी जसविंदर कौर व बहन अनीता कौर व विमला और मां कृष्णा कौर खेत में काम रहें थे।इसी बीच उक्त लोग लाठी डंडों और हाथियारो से लैस होकर खेत में पहुंचे और उसके परिवार पर जान लेवा हमला कर दिया।शोर शराबा सुनने पर आसपास के लोग जमा हो गए, और हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीरुमदारा रामनगर ने जीता देवभूमि सी.बी.एस.ई. सहोदया अंडर–16 गर्ल्स वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का खिताब।

 

वही उसने आरोप लगाया कि यह हमलावर ज़मीन पर जबरदस्ती कब्जा करने का षड्यंत्र कर रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वही पीड़ित परिवार ने कारवाई की मांग को लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।इस मामले में उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी विक्रम राठौर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *