युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने राहुल गाँधी को भेंट की उत्तराखंडी टोपी।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रामनगर। युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश महासचिव राहुल नेगी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही “भारत जोड़ो यात्रा” में शामिल होकर राहुल गांधी को उत्तराखंडी सांस्कृतिक के प्रतीक चिन्ह के रूप में पर्वतीय टोपी भेंट की। इस दौरान राहुल ने युंका नेता के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनसे अधिक से अधिक युवाओं को संगठन की विचारधारा से जोड़ने के लिए कहा। कांग्रेस की युवा शाखा युवक कांग्रेस के हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में सर्वाधिक मत प्राप्त कर सामान्य श्रेणी के प्रदेश महासचिव बने राहुल नेगी ने भारत जोड़ो यात्रा में तीन दिन रहकर 75 किमी. की यात्रा में हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  तायक्वोंडो एथलीट मानसी ने 12वीं में विज्ञान संकाय से हासिल किए 80% अंक।

 

 

 

दिल्ली में मरघट हनुमान मंदिर दिल्ली से राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल हुए राहुल नेगी ने बड़ौत, बागपत, कांधला, कैराना, शामली से पानीपत बॉर्डर तक 75 किमी. की यात्रा तय की। राहुल गांधी के साथ की गई इस दौरान यात्रा उत्तराखंड निवासी राहुल ने राहुल गांधी को परंपरागत शैली की पर्वतीय टोपी राज्य के प्रतीक चिन्ह के रूप में भेंट की। इस मौके पर राहुल ने नेगी से उत्तराखंड से जुडी कई जानकारी हासिल करते हुए उनसे उनकी भविष्य की योजनाओं की भी जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पर्यटन सीजन: प्रशासन सतर्क, कंट्रोल रूम से लेकर शटल सेवा तक की व्यापक तैयारी।

 

 

 

 

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत व महिला नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत ने भी राहुल को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *