रामनगर में NEP पर महाअधिवेशन का आयोजन, 450 प्रबंधक, प्रधानाचार्य और शिक्षक लेंगे भाग।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर में NEP पर महाअधिवेशन का आयोजन, 450 प्रबंधक, प्रधानाचार्य और शिक्षक लेंगे भाग।

 

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

रामनगर में होगा न्यू एजुकेशन पॉलिसी NEP पर महाअधिवेशन करीब 450 प्रबंधक प्रधानाचार्य व शिक्षक गण होंगे एकत्रित।

 

 

शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए क्षेत्र में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन करेगा और भी अच्छे कार्य, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने कहा है कि हमें बच्चों के उत्तम उन्नत भविष्य के लिए न्यू एजुकेशन पॉलिसी – 2020 के अनुरूप बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ स्किल्ड और AI की शिक्षा भी देनी बहुत जरूरी है, उन्होंने बताया कि रामनगर क्षेत्र के करीब 40 स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य व करीब 380 शिक्षक नगर पालिका ऑडिटोरियम में 13अक्टूबर तारीख को 2:00 बजे से सेमिनार का हिस्सा बनेंगे, जिसमें शिक्षा के प्रति पूरा रुझान दिखाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव मतगणना: तीन केंद्रों पर 100 टेबलों की तैयारी पूरी।

 

 

 

और पूरे क्षेत्र के पब्लिक स्कूलों की यह पूरी कोशिश है कि रामनगर क्षेत्र पूरे उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में अब्बल बने, आज कॉर्बेट हवेली रेस्टोरेंट में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की एक बैठक हुई जिसमें 13 तारीख के कार्यक्रम के बारे में चर्चा हुई तथा पूरा कार्यक्रम रूपरेखा तैयार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाने के लिए सचिवालय में शपथ कार्यक्रम आयोजित

 

 

 

 

उक्त बैठक में अतुल चिम्मवाल, मीना पांथरी, प्रसून श्रीवास्तव, डी.एस नेगी, निधि मेहरा, निधि लिंगवाल,पंकज सिंह मेहरा, राजेंद्र सैनी, सुखदा मिश्रा, हिमांशु आदि उपस्थित रहे I