वन्यप्राणी सप्ताह वर्ष 2022 के सात दिवसीय कार्यक्रम का आज कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रागण में हुआ समापन।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

 

वन्यप्राणी सप्ताह वर्ष 2022 कार्बेट टाइगर रिजर्व के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार आज दिनांक 07 अक्टूबर 2022 को कार्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज के अर्न्तगत स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ दो दिवसीय कार्यशाला/प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें निर्मल सोसायटी रिसर्च एवं डेवलपमेंट सोसायटी उद्यमी मित्र, हल्द्वानी द्वारा ग्रामीण महिलाओं को निर्मल सोसायटी रिसर्च एवं डेवलपमेंट सोसायटी उद्यमी मित्र, हल्द्वानी के सदस्य श्रीमती लीला थापा, पुष्पा देवी द्वारा ऐपण, क्राफ्ट एवं अन्य हस्तशिल्प का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उददेश्य ग्रामीण महिलाओं की वनों पर निर्भरता कम कर स्वरोजगार उपलब्ध कराना है, जिससे वन एवं वन्यजीवों का संरक्षण एवं संवर्धन और बेहतर तरीके से किया जा सके। इस कार्यक्रम में निर्मल सोसायटी रिसर्च एवं डेवलपमेंट सोसायटी उद्यमी मित्र, हल्द्वानी के सदस्य श्रीमती लीला थापा, पुष्पा देवी  गौरी राम, वन दरोगा,  मनवर सिंह, वन आरक्षी तथा ग्रामीण महिलाये आदि उपस्थित थी।

 

 

 

इसके पश्चात अपराह्न 03.00 बजे वन परिसर, रामनगर में समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह में विधायक प्रतिनिधि श्री नवीन करगेती तथा श्री दिनेश सिंह मंगला, अवैतनिक वन्यजीव प्रतिपालक, कार्बेट टाइगर रिजर्व की गरिमामयी उपस्थिति रही। उक्त कार्यक्रम में वन्यप्राणी सप्ताह 01 से 07 अक्टूबर 2022 तक कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर एवं सहयोगी संस्था WW.F. द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में समिति द्वारा चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आये प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जिस क्रम में दिनांक 01.10.2022 को आयोजित जन जागरूकता साईकिल रैली में गिरीश बिष्ट, ईको टूरिज्म यूनिट को प्रथम,  शिवांग सती को द्वितीय तथा मंयक नेगी को तृतीय स्थान मिला।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार।

 

 

 

कु० आराध्या डांगी को उक्त साईकिल रैली हेतु विशेष पुरस्कार मिला। दिनांक 03.10.2022 को आयोजित वन्यजीव सम्बन्धी चित्रकला प्रतियोगिता तीन वर्गों में विभाजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में सेंट जॉन्स स्कूल के श्री भार्गव सिंह- प्रथम, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के श्री मृदुल रजवार एवं पार्थ जोशी क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आये। चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में ऑक बडस की श्रेयसी तिवारी-प्रथम, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के हिमांशु पाण्डे द्वितीय तथा श्री गुरूनानक पब्लिक स्कूल की संस्कृति बिष्ट को तृतीय स्थान मिला। चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल की शैला मठपाल, सिद्धि जोशी क्रमशः प्रथम व द्वितीय तथा एम०पी०एच०आई०सी० रामनगर की उन्जिला अहमद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

 

 

इसी प्रकार दिनांक 06.10.2022 को कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं विश्व प्रकृति निधि (W.W.F.) द्वारा आयोजित स्थानीय पत्रकारों हेतु वन्यजीव प्रश्नोत्तरी (Quiz) प्रतियोगिता में किंगफिशर ग्रुप रवि काण्डपाल, अजीत गोस्वामी तथा कार्तिक बिष्ट ने प्रथम, एलीफैण्ट ग्रुप  खुशाल सिंह रावत, गोविन्द पाटनी, अमित बेलवाल, जीवन कुमार – द्वितीय तथा हार्नबिल ग्रुप मयंक मैनाली,  दिनेश मनराल तथा रवि रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चौथे टाइगर ग्रुप में उधम सिंह राठौर, डॉ. ज़फर सैफी, नाज़िम कुरैशी रहे। स्कूली छात्र-छात्राओं हेतु वन्यजीवों प्रश्नोत्तरी (Quiz) प्रतियोगिता में ओक बडस के  परिक्षित भण्डारी प्रथम, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के ओजस्वी जोशी व श्रेयसी नेगी क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आये विधायक प्रतिनिधि तथा अवैतनिक वन्यजीव प्रतिपालक द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सभी से वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई। उक्त समापन समारोह कार्यक्रम का संचालन हाजी मो० नौशाद, प्रधान सहायक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा किया गया।

 

 

 

समापन समारोह के अन्त में उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा विभिन्न प्रतियागिताओं के विजेताओं तथा प्रतिभागियों को बधाई दी गई। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग हेतु विश्व प्रकृति निधि (W.W.F.), विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों, ई०डी०सी० अध्यक्षों, वन्यजीव विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी निरन्तर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर जन जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

 

 

 

इस दौरान कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि नवीन करगेती,  दिनेश सिंह मंगला, अवैतनिक वन्यजीव प्रतिपालक, कार्बेट टाइगर रिजर्व,  नीरज कुमार शर्मा, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व,  अमित कुमार ग्वासीकोटी, पार्कवार्डन, श्रीमती शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़, डॉ० दुष्यन्त शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, श्री गौरव चटवाल, उप जिलाधिकारी, रामनगर, बलजीत सिंह भाकुनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, रामनगर, दिनेश मेहरा, भाजपा नेता, अधिशासी अभियन्ता, जल संस्थान एवं सिंचाई विभाग, रामनगर, बिन्दरपाल सिह, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, ललित मोहन, वन क्षेत्राधिकारी, शोध, संजय कुमार पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, ईको टूरिज्म यूनिट, सरत सिंह वन दरोगा, संतोष बिष्ट, वन आरक्षी, प्रमोद सत्यवली, वन आरक्षी तथा विश्व प्रकृति निधि से मिराज अनवर, हरिशंकर देव, रवि बिष्ट उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *