“रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल का छठा अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से हुआ संपन्न  – उत्साह और उत्साह के साथ 12 नए सदस्यों परिवार में किया सम्मिलित।

"Rotary Club Haridwar Central's 6th Installation Ceremony Grandly Concluded - Welcoming 12 New Members into the Family with Enthusiasm and Zeal.
ख़बर शेयर करें -

“Rotary Club Haridwar Central’s 6th Installation Ceremony Grandly Concluded – Welcoming 12 New Members into the Family with Enthusiasm and Zeal.” “रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल का छठा अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से हुआ संपन्न  – उत्साह और उत्साह के साथ 12 नए सदस्यों परिवार में किया सम्मिलित।

 

अमित नौटियाल – संवाददाता

“Rotary Club Haridwar Central’s 6th Installation Ceremony Grandly Concluded – Welcoming 12 New Members into the Family with Enthusiasm and Zeal. रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल का छटा अधिष्ठापन समारोह हरिद्वार स्थित एक होटल में धूमधाम से संपन्न हुआ रोटेरियन मनु मल्होत्रा ने अध्यक्ष व रोटेरियन दिनेश कपूर ने क्लब सेक्रेटरी का वर्ष 23 -24 के लिए अपना पदभार ग्रहण किया तथा 12 नए मेंबरस को रोटरी हरिद्वार सेंट्रल के परिवार में सम्मिलित किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा महिला सुरक्षा को लेकर एक्शन, हुड़दंगियों पर प्रहार: चला "ऑपरेशन रोमियो", 58 मनचलों को गिरफ्तार कर लगाई अकल ठिकाने।

 

 

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी जी एन रोटेरियन रवि प्रकाश ने उपस्थित सभी लोगों को बधाई देते हुए रोटरी की कार्यशैली को समझाया पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अजीत तोमर जी ने अपने कार्यकाल में हुए समाज हित के कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया मुख्य अतिथि द्वारा क्लब डायरेक्टरी का विमोचन भी किया गया क्लब डायरेक्टरी से जो फंड इकट्ठा होगा उसका उपयोग समाज हित के कार्यों में ही होगा यह आश्वासन वर्तमान अध्यक्ष द्वारा दिया गया इस अवसर पर पूर्व क्लब ए जी रोटेरियन प्रफुल्ल त्यागी जी , वर्तमान क्लब

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की प्रिशा राणा ने यूआईपीएम विश्व चैंपियनशिप 2024 में कांस्य पदक जीता।

 

 

ए जी रोटेरियन आशीष सपड़ा जी केे साथ साथ रुड़की ऋषिकेश द्दधररवाला व हरिद्वार के सभी रोटरी क्लब से रोटेरियंस उपस्थित रहे सभा का संचालन रोटेरियन मानवेंद्र पाठक जी द्वारा बहुत ही व्यवस्थित व सुंदर ढंग से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *