आवासीय क्षेत्र में खुल रहा स्पा सेंटर का, लोगों ने किया विरोध।

ख़बर शेयर करें -

आवासीय क्षेत्र में खुल रहा स्पा सेंटर का, लोगों ने किया विरोध।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान सम्पादक

 

रुद्रपुर गंगापुर रोड पर आवासीय क्षेत्र में खुल रहे स्पा सेंटर का विरोध आज क्षेत्रवासियों ने किया उन्होंने भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंचकर प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने उप जिला अधिकारी महोदय मनीष बिष्ट और थाना अध्यक्ष बृजेंद्र शाह से दूरभाष पर बात कर उसे स्पा सेंटर का विरोध दर्ज करवाया।

यह भी पढ़ें 👉  दोस्त से मिलने के बाद लापता किशोर का शव नहर में मिला, पुलिस ने शुरू की जांच।

 

 

पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक धीरेंद्र पंत ने स्पा सेंटर में पहुंचकर स्पा सेंटर के संबंध अनुमति के कागज मांगे जिस पर वह कोई अनुमति के कागज नहीं दिखा पाया जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए धीरेंद्र पंत ने तुरंत स्पा सेंटर को चेतावनी देते हुए स्पा सेंटर पर लगी हुई फ्लेक्स को मौके पर से हटा कर भीड़ को शांत किया।

 

 

प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी भी प्रकार की हिंदू विरोधी संस्कृति को पनपने नहीं दिया जाएगा यह क्षेत्र जहां पर 10 से ज्यादा स्कूल है 100 से अधिक कालोनियां है यहां पर सभी बच्चे बहने रहती हैं और किसी प्रकार की ऐसी गतिविधि इस क्षेत्र में नहीं होने दी जाएगी और ना ही इस प्रकार का कोई सेंटर यहां पर भविष्य में भी खुलने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की प्रिशा राणा ने यूआईपीएम विश्व चैंपियनशिप 2024 में कांस्य पदक जीता।

 

 

इस दौरान हरीश मिश्रा सोम मुंजाल अजय अनेजा सचिन छाबड़ा मनोज छाबड़ा शारदा नंद गोपाल पटवाल गगन मुंजाल सोमनाथ मुंजल हरीश मिश्रा अजय अनेजा मनोज छाबड़ा शारदानंद पूर्व प्रधान शिवम छाबड़ा उज्जवल मुंजल रोहित अरोड़ा अजीत जितेंद्र चौहान अभिषेक सिंह सचिन छाबरा सोनू कुमार सारिका पूनम सतीश मुंजल सुनील चौक वरुण मुंजल वो कर लेंगे सचिन गुंबर चिराग कालड़ा योगेश अनेजा गोपाल सिंह पटवाल ललित जोशी महेंद्र छाबड़ा सागर छाबड़ा सक्षम छाबड़ा मनोज तोमर जोशी जी पंकज गीता सोनिया रंजीता जुगल अरोड़ा फौजी भाई सुधांशु पटवाल केवल कृष्ण प्रेम अरोड़ा अशोक विश्वास