बदले की भावना से काम रही है राज्य सरकार – यशपाल आर्य।

ख़बर शेयर करें -

नाजिम कुरैशी – संंवाददाता

रुद्रपुर – बीते रोज उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक यशपाल आर्य ने नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती में कांग्रेस नेता गुलशन सिंधी का हालचाल जाना। वही उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी भी ली। वही उन्होंने घायल कांग्रेस नेता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है। किच्छा के कांग्रेस नेता गुलशन सिंधी को तीन अप्रैल को किच्छा में बस स्टैंड पर स्कार्पियो में सवार कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया था।इस हमले में सिंधी बुरी तरह घायल हो गए थे। उनके शरीर के अंगों में फैक्चर हो गये थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने एसडीआरएफ और आपदा न्यूनीकरण प्रस्तावों को अनुमोदित किया

 

सिंधी की कुशलक्षेम जानने के बाद पूर्व मंत्री और बाजपुर विधायक यशपाल आर्य ने इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में गुंडाराज क़ायम हो गया है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दिया तो उन पर हमले किए गए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। उन्होंने इस मामले के आरोपित लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि अगर इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस के सभी विधायक सरकार के खिलाफ धरना देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने किया एलान: उत्तराखंड में जल्द लागू होगी समान नागरिक संहिता।

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का शोषण किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने किच्छा विधानसभा से विधायक तिलक राज बेहड भी इस मामले को लेकर मुलकात की। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा,सौरभ चिलाना, सीपी शर्मा भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *