दमुवाढूंगा में नाले की भूमि पर अवैध निर्माण पर प्रशासन की सख्ती, दो मंजिला इमारत का कार्य रोका गया।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
दमुवाढूंगा क्षेत्र में नाले की भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत मिलते ही प्रशासन एक्शन में आ गया। शनिवार को राजस्व विभाग एवं नगर निगम हल्द्वानी की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले की जमीन पर दो अलग-अलग स्थानों पर निर्माण कार्य पाया गया, जिसमें एक जगह पर उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति द्वारा दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था।
टीम ने तत्काल निर्माण कार्य को रुकवाते हुए अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया। साथ ही, नाले की भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया।
प्रशासन ने नाले के किनारे स्थित अन्य भवनों का भी निरीक्षण किया और संभावित खतरे को देखते हुए संबंधित लोगों को घर खाली करने की सलाह दी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समयावधि में अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाया गया, तो प्रशासनिक बल प्रयोग कर अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
प्रशासन ने चेतावनी दी कि नाले की भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण न केवल अवैध है, बल्कि बरसात के मौसम में लोगों की जान को खतरे में डाल सकता है। इस तरह के सभी मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, राजस्व विभाग व नगर निगम की टीम शामिल रही।

