उधमसिंहनगर पुलिस को मिली सफलता, वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हूसैन – सवांददाता

उधमसिंहनगर पुलिस को मिली सफलता, वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश।
🔸चोरी की बोलेरो, व घटना में प्रयुक्त कार बरामद।
🔸अब तक कई गाड़ियों को बेच चुके हैं ओने पौने दामों में।
🔸गिरोह के 04 सदस्यों को किया गिरफ्तार।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधम सिंह नगर महोदय द्वारा थाना पंतनगर में पंजीकृत।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने जीता देवभूमि सहोदया सीबीएसई इंटर स्कूल अंडर–19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब।

 

एफ0आई0आर0 नं0-185/2022 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात में वाहन बुलरो नं0 यूके 06 एआर-8660 के चोरी वाहन की बरामदगी हेतु
टीम का गठन किया गया था गठित टीम द्वारा बोलेरो को बरामद कर घटना का खुलासा किया।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांगता जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित, 25 बच्चों का चयन

बरामदगी
1- चोरी की गयी बुलेरो वाहन बुलरो नं0 यूके.- 06 एआर- 8660
2- घटना में प्रयुक्त वाहन एक्ससैन्ट कार नं0-HR-55X-8358
2- ECM व लॉक सैट (चोरी करने वाले उपकरण )।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *