युवक की संदिग्ध मौत से इलाके में दहशत का माहौल, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

ऊना –  हिमाचल प्रदेश के ऊना में युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।  घटना जिले के पुलिस थाना हरोली के तहत नंगलकलां की बताई जा रही है।  मृतक की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है. दरअसल, पुलिस थाना हरोली के तहत ही नंगलकलां के 25 वर्षीय युवक का शव घर के नजदीक बने मंदिर के पास मिला है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लीसा तस्करी पर वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, पिकअप वाहन छोड़कर भागे तस्कर।

 

 

घर से कुछ दूरी पर मृत हालत में मिला युवक: मिली जानकारी के अनुसारविकास कुमार पिछले दो दिनों से लापता था। विकास कुमार वीरवार को घर से उद्योग में काम के लिए जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश किया फिर भी विकास नहीं मिला। तब जाकर परिजनों द्वारा पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी में कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की मौत, 16 घायल, सीएम धामी ने जताया शोक।

 

 

 

पिता ने उद्योग में जाकर भी बेटे के बारे पता किया, लेकिन उद्योग में भी विकास के न आने की जानकारी मिली। इसी दौरान विकास कुमार का शव घर के नजदीक बने मंदिर के पास मिला है।

 

 

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही युवक की मौत कैसे हुई, इसका भी पता किया जा रहा है। वही मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। साथ ही पता किया जा रहा है कि युवक के साथ कोई हादसा हुआ है या आत्महत्या का मामला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *