सलीम अहमद साहिल – संवाददाता
आज दिनांक १ फरवरी २०२२ को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल के प्रोफ़ेसर द्वारा ग्राम हैरियागांव में एमओयू समझौते के चलते दौरा किया गया। जिसमे विश्वविद्यालय के कृषि विभाग की एक टीम ने गांव की कृषि से जुड़ी मूल समस्याओं का जायज़ा लिया एवम गांव के लोगो के बीच जाकर उनको कृषि संबंधी योजनाओं से अवगत कराया। बताया जा रहा है कि ऐसे दौरे आने वाले समय में और भी किए जाएंगे ताकि गांव के मूल निवासियों की कृषि संबंधित आय में बढ़ोतरी की जा सके। इसके लिए ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल आने वाले समय में सदेव प्रयासरत रहेगी। इस दौरे का सर्वेक्षण कृषि विभागाध्यक्ष डा समर्थ तिवारी, डा फरहा खान, डा दीपा नैनवाल, डा सौरभ गंगोला, डा समीक्षा जोशी आदि के द्वारा किया गया।
























