उधम सिंह राठौर – संपादक

रामनगर: तराई पश्चिमी वन प्रभाग द्वारा आज सुबह ज्वावन क्षेत्र से ही कोसी नदी में छापेमारी अभियान चलाया गया है अवैध खनन में लिप्त पांच ट्रैक्टर ट्राली व एक यूटिलिटी लिप्टिश अवैध पातन की वन विभाग द्वारा पकड़ी गई है जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।























