उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
स्व० के० बी० लाल मेमोरियल सोसाइटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बाल रंग नाट्य महोत्सव का समापन प्रख्यात लेखिका नादिरा ज़हीर बब्बर द्वारा निर्देशित “जी जैसी आपकी मर्ज़ी” के नाटक के साथ हुआ। जी जैसी आपकी मर्ज़ी एक हिंदी नाटक है जिसे मूल रूप से श्रीमती नादिरा ज़हीर बब्बर द्वारा लिखा एवं निर्देशित किया गया है, नाटक समाज के विभिन्न स्तरों का प्रतिनिधित्व करने वाली चार अलग-अलग महिलाओं की कहानी के इर्द गिर्द खूबसूरती से बुना गया है I हालांकि वे अलग अलग पृष्टभूमि और परिस्थितियों से आती है, फिर भी एक बात उन सबको जोड़े रखती हैI
नाटक उनके प्रति सामजिक व्यवहार और इस युग में अभी भी महिलाओं को किस नज़र से देखा जाता है को चित्रित करता है I श्रीमती नादिरा बब्बर अपने लिखित नाटक को देखने स्वयं अपने सह निर्देशकों संग रामनगर पहुंची I रामनगर की कला प्रेमी जनता ने इस तीन दिवसीय नाट्य फेस्टिवल की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा श्रीवास्तव परिवार को उनके इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद प्रेषित कियाI इसके पूर्व पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ जिसमें प्रथम पुरूस्कार चाइल्डहुड नाटक आयोजित करने वाले राजकीय इंटर कॉलेज, रामनगर को मिला वही द्वितीय पुरुस्कार सरस्वती विद्या मंदिर छोई- भोलाराम का जीव नाटक तथा तृतीय पुरुस्कार, ओक बड्स स्कूल- ताजमहल का टेण्डर नाटक को मिला, वही सर्वश्रेष्ठ अभिनेता अंशुल आर्या- भोला राम का जीव, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- श्रेयसी तिवारी ताजमहल का टेण्डर, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सोनू हुसैन, चाइल्डहुड चुने गए ।
इस दौरान रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक रंजीत रावत, पूर्व दर्जा मंत्री पुष्कर दुर्गापाल, संजय नेगी, सोसायटी की चेयरमैन श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव, प्रणय श्रीवास्तव,डा0 प्रसून श्रीवास्तव, आलोकिता श्रीवास्तव, डा0 नलिनी श्रीवास्तव, डा0 अभिषेक अग्रवाल, भगीरथ लाल चौधरी सलिल गुप्ता, रंजीत बिष्ट, मनप्रीत पिंटू, सिद्धार्थ गोयल एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।










