बाघ अचानक बीच सड़क पर आ गया, बाघ को सामने देख बाइक सवार की थम गई सांसें।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
सतना जिले के चित्रकूट से सटे जंगलों में बाघों का मूवमेंट लगातार बढ़ता जा रहा है। बाघ लगातार सड़कों और जंगलों में दिखाई दे रहे है। कभी सड़क पार करते तो, कभी सड़क किनारे पेड़ों और झाड़ियों के बीच बाघ अठखेलियां करते अक्सर दिखाई दे जाते हैं।एक बार फिर मस्ती की चाल चलता बाघ मझगवां क्षेत्र के जंगल में देखा गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
सतना वन मंडल के मझगवां वन परिक्षेत्र के जंगल में खोडरी के पास सड़क पर घूमता एक टाइगर का वीडियो वायरल हुआ है। डेगरहट के पास खोडरी गांव की तरफ जाने वाली रास्ते पर निकला बाघ कुछ दूर चलने के बाद झाड़ियों के अंदर घुसकर जंगल में चला गया। 27 सितंबर की शाम वहां से गुजर रहे बाइक सवार ग्रामीण ने उसकी चहलकदमी को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
बता दें कि खोडरी के आसपास के क्षेत्र में बाघों की मौजूदगी की पहले भी कई मामले आ चुके हैं। आ चुके हैं। इस क्षेत्र में वन विभाग ने जगह- जगह सूचनाएं प्रदर्शित कर रखी हैं। बाघों और अन्य वन्य प्राणियों पर नजर रखने के लिए वाच टावर बनाकर बैरियर भी लगा रखे गए हैं।
वन्य प्राणियों की खोडरी और आसपास के जंगली क्षेत्र में मौजूदगी के कारण यहां खनन जैसी गतिविधियां भी पहले से ही बंद कर रखी गई हैं। स्वीकृत खदानें भी शासन ने इस वन क्षेत्र में बंद कर रखी हैं।

