अघोषित बिजली कटौती से आम जन में मची त्राहि – त्राहि, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में विजली विभाग के दप्तर में किया धरना प्रदर्शन।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
अघोषित बिजली कटौती से आम जन में त्राहि – त्राहि मची हुई है। लगभग डेढ़ माह से जारी अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान है बिजली ना होने के कारण कई जगह पर पन्द्रह दिन से पानी भी नही आ रहा है।
विभाग व सरकार विद्युत आपूर्ति बहाल करने में नाकाम साबित हो रहा है। सोई हुई सरकार को जगाने के लिए आज रामनगर विजली विभाग के दप्तर में हाथों में लैंप व हाथ के पंखे लेकर तालाबंदी व धरना प्रदर्शन किया।
धरने का नेतृत्व पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने किया। धरने को सम्बोधित करते करते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि 24 घंटे में मात्र सात आठ घंटे बिजली आ रही है जिसका कारण कई गांवों में पानी का अकाल भी पड़ गया है लोगों का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि एक हफ्ते से पहले बिजली की आपूर्ति ठीक नही हुई तो पुनः जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान हेमा बिष्ट , ग्राम प्रधान मदन राम , ग्राम प्रधान इमरान खान , क्षेत्र पंचायत सदस्य महावीर रावत , क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरू चौहान , क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश चंद्र , पूर्व प्रधान राहुल डंगवाल सभासद संजय रावत , सभासद भुवन डंगवाल , छात्र संघ अध्यक्ष ललित कडाकोटी , छात्र संघ सचिव चेतन पंत , पूर्व छात्र संघ सचिव सुमित लोहानी ,पूर्व सभासद शीलपेन्द्र बंसल , ओम प्रकाश गौड़ , पूर्व प्रधान जयप्रकाश , नितिन कुमार आदि लोग थे। पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख आंनद रावत आदि उपस्थित रहे ।