हार-जीत की बाजी लगा कर सट्टेबाजी करने वालों पर नैनीताल की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 05 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

हार-जीत की बाजी लगा कर सट्टेबाजी करने वालों पर नैनीताल की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 05 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

*कोतवाली हल्द्वानी एवं वनभूलपुरा पुलिस ने सट्टेबाजी करने वाले 05 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार,सट्टा पर्ची के साथ नगदी की बरामद*

 

 

 प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा जनपद में *जुआ, सट्टे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान* के अंतर्गत सभी सम्बन्धित को दिए गए निर्देशों के क्रम में *श्री प्रकाश चन्द्र नगर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण* में कोतवाली हल्द्वानी एवं थाना बनभूलपुरा में *सट्टेबाजी करते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार* किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कूड़ा निस्तारण में लापरवाही पर सख्ती, नगर निगम की टीम ने की कार्रवाई।

 

 

 

उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में चौकी भोटिया पड़ाव द्वारा चैकिग के दौरान *वन विभाग द्वितीय गेट फुटपाथ* वर्कशाप लाईन हल्द्वानी में *सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल कर जीत-हार की बाजी लगा रहे 04 व्यक्तियों* के कब्जे से *52 पत्ते तास व फड़ से 2900 रूपये बरामद* कर उक्त को *गिरफ्तार* किया है।
उक्त के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  प्राकृतिक आपदाओं और सामाजिक सुरक्षा में होमगार्ड्स की भूमिका सराहनीय: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

 

 

*गिरफ्तारी-*

1- अमर सिंह वर्मा पुत्र मोहन लाल वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नं0 2 राजेन्द्र नगर राजपुरा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल,

2- अमरजीत सिंह पुत्र मनमोहन सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं0 2 राजेन्द्र नगर राजपुरा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल,

3- रिषभ आर्या पुत्र नन्द किशोर आर्या उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नं0 2 राजेन्द्र नगर राजपुरा थाना हल्द्वानी नैनीताल,

4- अरविन्द सागर पुत्र हरीश सागर उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नं0 27 गांधी नगर थाना बनभूलपुरा नेनीताल।

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 देवेन्द्र सिह राणा चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव
2- कानि०प्रकाश सिह चौकी भोटिया पड़ाव

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ ने साईबर धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, बरामद किया लाखों का सामान।

 

 

*थाना वनभूलपुरा-*

वनभूलपुरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा *रिजाय खान उम्र52 वर्ष* को उसके घर के पास ला0न0 18 से *सट्टे की खाई बाडी करते हुए कब्जे से सट्टा पर्ची, पेन गत्ता व नगदी 1440 रुपये बरामद कर गिरफ्तार* किया गया ।
उक्त के विरूद्ध धारा- 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

 

*गिरफ्तारी-*
रिजाय खान पुत्र बग्दुल खान निवासी ला0 न0 18 तालीम उल इस्लाम,बनभूलपरा

*पुलिस टीम-*

1- नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष
2-का0 सुनील कुमार
3-का0 मौ0 यासीन