रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

सामाजिक राजनीतिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध राज्य आंदोलनकारी ,साहित्यकार त्रेपन सिंह चौहान की दूसरी पुण्यतिथि पर विभिन्न संगठनों ने श्रद्धांजलि दी। देवभूमि व्यापार मंडल में राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी के संचालन में हुई श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने त्रेपन सिंह चौहान को याद करते हुए उनके द्वारा राज्य निर्माण आंदोलन ,चेतना आंदोलन , घसियारी महिलाओं को पहचान एवं सम्मान दिलाने , फलिन्डा जल विद्युत परियोजना में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके संघर्ष को याद किया।
वक्ताओं ने कहा कि उनके द्वारा लिखे गए चर्चित उपन्यास यमुना एवं हे व्वारी उत्तराखंड के गांव में रहने वाले आम लोगों की जिंदगी से रूबरू कराती है। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने जल जंगल जमीन पर जनता के अधिकार, श्रम का सम्मान मातृशक्ति,घसियारी मां बहनों को सम्मान, पहचान दिलाने का संकल्प लेते हुए जन आंदोलनों को एकजुट कर मुकाम तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर इंकलाबी मजदूर केंद्र के रोहित, राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच के योगेश सती ,मनमोहन अग्रवाल , ललित कडाकोटि,लालमणि ,किरण आर्य ,मेघा ,रवि , एडवोकेट मदन मेहता, प्रभात ध्यानी आदि थे।
