एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देशन में चला सत्यापन अभियान, 19 मकान/दुकान मालिकों पर गिरी गाज़, ₹1.90 लाख का जुर्माना।

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देशन में चला सत्यापन अभियान, 19 मकान/दुकान मालिकों पर गिरी गाज़, ₹1.90 लाख का जुर्माना।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी/रामनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में रविवार को पुलिस ने घर-घर, गली-मोहल्लों और फड़-फेरी वालों का सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान कई स्थानों पर किरायेदारों और कामगारों का सत्यापन न कराने पर बड़ी कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

📍 वनभूलपुरा क्षेत्र
सीओ हल्द्वानी नितिन लोहानी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने जवाहर नगर, गफूर बस्ती, रेलवे बाजार, चोरगलिया रोड, इंदिरा नगर वेस्ट गंज आदि इलाकों में अभियान चलाया।

  • चैकिंग – 950 मकान, दुकानें व फड़

  • सत्यापन – 155

  • चालान – 23 व्यक्तियों पर ₹6,500

  • कोर्ट चालान – 9 मकान/दुकान मालिकों पर

  • कुल जुर्माना – ₹90,000

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

 

📍 रामनगर क्षेत्र
सीओ रामनगर सुमित पांडे के नेतृत्व में खताड़ी, गुलर घाटी, पुछड़ी, पम्पापुरी व पीरुमदारा क्षेत्र में सत्यापन हुआ।

  • चैकिंग – 450 मकान, दुकानें व फड़

  • सत्यापन – 56

  • चालान – 46 व्यक्तियों पर ₹11,500

  • कोर्ट चालान – 10 मकान/दुकान मालिकों पर

  • कुल जुर्माना – ₹1,00,000

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*

 

👉 इस प्रकार दोनों जगहों पर कुल 211 लोगों का सत्यापन किया गया, जबकि 69 लोगों पर चालान और 19 मकान मालिकों पर ₹10-10 हजार के कोर्ट चालान किए गए।

🔊 नैनीताल पुलिस की अपील
जनपदवासियों से अनुरोध है कि किरायेदारों, कामगारों, घरेलू सहायकों व बाहरी व्यक्तियों का समय पर सत्यापन कराएं, अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई से बचना संभव नहीं होगा।