शिव की जीत पर जश्न रुद्रपुर में निकाला विजयी जूलुस।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रुद्रपुर – भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा की जीत पर रुद्रपुर में विजयी जूलुस निकाला गया।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में नया जोश नजर आया। वही भाजपा नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित विधायक शिव अरोरा को फूल मालाओं से लाद दिया।इस दौरान शिव अरोरा के चेहरे पर जीत की मुस्कान नजर आईं। यहां जूलूस किच्छा मंडी समिति से होते हुए नगर के मुख्य मार्गों पर पहुंचा।इस दौरान रास्ते में नव निर्वाचित विधायक शिव अरोरा का जोरदार स्वागत किया। वही इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रुद्रपुर की जनता ने जो भरोसा उन पर जताया है उस पर वह निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम किया है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन स्कूल, पिरूमदारा के छात्र श्रीजन हर्ष ने IIT UCEED में हासिल की AIR 49, विद्यालय में हर्ष का माहौल।

 

जिस तरह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है, उसी तरह रुद्रपुर विधानसभा में विकास कार्यों को किया जाएगा।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो लोग भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रहे हैं थे। उनके मुंह पर रुद्रपुर की जनता ने तमंचा जड़कर साबित कर दिया है, जनता आज भी भाजपा के विकास कार्यों से सहमत हैं। उन्होंने कहा कि मैं सभी निर्वाचित भाजपा विधायकों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के सख्त निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की बड़ी कार्रवाई, 06 स्पा सेंटरों पर 60,000 का जुर्माना, 01 स्पा सेंटर सील।

 

शिव ने कहा कि भाजपा ने चार राज्यों में पूर्ण बहुमत हासिल किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने मुझ पर आरोप लगाएं आज वही लोग छुपे बैठे हैं। इस दौरान देवभूमि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह, भाजपा नेता सुरेश कोली, वेद ठुकराल, उत्तम दत्ता, रंजीत सिंह, दिवाकर जोशी, बन्टी सिंह, विरेन्द्र कुमार, भुवन पंत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *