इज्जतनगर मंडल पर धूमधाम से मनाया ’विश्वकर्मा दिवस।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
बरेली 17 सितम्बर, 2023ः इज्जतनगर मंडल में ’विश्वकर्मा दिवस’ पर लोको शेड, ट्रेन सेट एवं सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य/रेलपथ) कार्यालयों यथा डुंडाफाटक निकट कुदेशिया क्रासिंग; रोड नं. 04 एवं बरेली सिटी पर विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर भव्य पूजन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंडल के अधिकारियों, पर्यवेक्षकों तथा कर्मचारी एवं उनके परिजनों प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर सीनियर सेक्शन इंजीनियरों (कार्य) विनीत कुमार सक्सेना, राजेश कुमार चौधरी एवं बृजेश कुमार ने अपने कार्यालयों में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया।
