उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
बिहार के बेगूसराय से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां शादी की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई। बता दें कि शादी से ठीक पहले दूल्हा के चचेरे बहनोई की सड़क हादसे से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस मौत के बाद काफी देर तक कोहराम का माहौल बना रहा।घटना चौराही थाना क्षेत्र के पीरनगर की है। बता दें कि जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के रतन वार्ड-12 निवासी दिनेश महतो के पुत्र 27 वर्षीय मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है।
इस पूरे परिजनों ने बताया कि, शनिवार की देर शाम अपने साइकिल पर सवार होकर मृतक मिथिलेश कुमार सामान खरीदने के लिए चौक पर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जबरदस्त कुचल दिया था और मिथिलेश की मौके पर ही मौत हो गई। इस मौत की खबर लगते ही घर में शादी की खुशी मातम में बदल गई।
आपको बता दें कि, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना छुड़ाई थाने पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर छाउदही थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस पूरे घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, मृतक मिथिलेश कुमार के मौसेरे भाई दीपक कुमार की आज शादी हुई थी और वह उसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी ससुराल गया हुआ था. मृतक मिथिलेश कुमार मजदूरी कर परिवार चलाता था.


