उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक़

आज दिनांक 29 जुलाई 2022 को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व एवं कार्बेट ग्राम विकास समिति द्वारा संयुक्त रुप से गोस्वामी सरस्वती विद्या मंदिर के स्कूली बच्चों के मध्य विश्व बाघ दिवस का आयोजन किया गयाl उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूली बच्चों को जिम कार्बेट म्यूजियम में भ्रमण कराया गया और जिम कार्बेट के जीवन परिचय और उनके द्वारा बाघों के संरक्षण हेतु किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों के बारे में अवगत कराया गया l इस दौरान स्कूली बच्चों ने जिम कॉर्बेट एवं बाघों के संरक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां तथा वन एवं वन्य जीव जैसे बाघ के संरक्षण के बारे में अपने विचार व्यक्त किएl
विश्व बाघ संरक्षण दिवस में राजकुमार पांडे, अध्यक्ष कार्बेट ग्राम विकास समिति द्वारा पर्यावरण के परिपेक्ष में बाघों के संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। प्रमोद सत्यवली वन बीट अधिकारी द्वारा बच्चों को विश्व बाघ दिवस के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कराई एवं उन्हें बाघ के संरक्षण हेतु प्रेरित किया।
वन क्षेत्राधिकारी, शोध द्वारा भी बाघ के संरक्षण पर प्रकाश डाला गयाl उक्त कार्यक्रम के दौरान श्री ललित मोहन, वन क्षेत्राधिकारी, प्रमोद सत्यवली, वन बीट अधिकारी, पूरन बिष्ट, म्यूजियम प्रभारी, राजकुमार पाण्डेय, मोहन पाण्डेय तथा इन्दर सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
