अनबन के चलते एक युवक ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी की ईंट मारकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी पति  को किया गिरफ्तार। 

ख़बर शेयर करें -

अनबन के चलते एक युवक ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी की ईंट मारकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी पति  को किया गिरफ्तार। 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हिसार के मंगाली मोहब्बत गांव के रहने वाले युवक ने अपनी पत्नी 30 वर्षीय  की अनबन के चलते ईंट मारकर हत्या की थी। हत्या करने के बाद उसके शव को कार में डालकर तोशाम के पास झड़ियों में फेंक दिया। पांच दिन के बाद शव गली सड़ी हालत में मिला। सदर थाना पुलिस ने शव का भिवानी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद सड़क हादसा: कुंजापुरी मंदिर के पास श्रद्धालुओं से भरी बस गिरी खाई में, 5 की मौत, कई घायल।

 

 

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगाली मोहब्बतपुर निवासी अमित की शादी अनीता के साथ हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल की बड़ी कार्रवाई: 918 ग्राम चरस बरामद, तस्कर स्कूटी सहित गिरफ्तार।

 

 

शादी के कुछ समय बाद पति और पत्नी के बीच अनबन रहने लगी। इसी अनबन के चलते दोनों के बीच झगड़ा होता था। 15 अक्तूबर को अमित ने तैश मे आकर पत्नी अनीता के सिर पर ईंट से वार किया। उसके बाद उसकी ईंट मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद रात को उसने शव को कार में डाला और तोशाम के पास झाड़ियों में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोहों में नियमों का कड़ाई से पालन — ट्रैफिक अनुशासन की शीर्ष प्राथमिकता- पुलिस कप्तान मंजूनाथ,  उल्लंघन पर बड़े डीजे व बड़े व्हील लाइटिंग झालर होंगी जफ़्त, पुलिस अधिकारी सभी बारात घर, DJ व लाइटिंग झालर संचालकों के साथ करें गोष्ठी।

 

 

 

उसके बाद घर गया 19 अक्तूबर को पत्नी की सदर थाना में गुमशुगदमी की रपट दर्ज करवा दी। बाद में पुलिस को शक हुआ तो  से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बता दिया। शुक्रवार को   निशानदेही पर शव को बरामद किया।है।