युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में कार्रवाई की करी मांग”

ख़बर शेयर करें -

युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में कार्रवाई की करी मांग।

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

भटहट। गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने शादी का झांसा देकर तीन वर्षों से दुष्कर्म का आरोप लगाया। युवती ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पर बिखर गया परिवार का सपना, रामनगर हादसे में एक की मौत, दो गंभीर घायल।

 

 

आरोप है कि उसके गांव का ही युवक शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाता रहा। अब शादी से मुकर रहा है। युवक ने दूसरी जगह शादी तय कर ली है।

यह भी पढ़ें 👉  *सोशल मीडिया की सनक बनी मुसीबत, अब हर कदम पर अब नजर* *जमानत मिली, लेकिन सुकून नहीं: ब्लॉगर की राह में अब भी जेल का खतरा* *कई मुकदमे: अन्य जनपदों से रिमांड की आशंका*

 

 

शादी से मुकरने के बाद वह तंग आकर कीटनाशक पदार्थ खा लीया। परिजन उसे मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराए थे।

पीड़िता का आरोप है कि मेडिकल काॅलेज में इलाज के दौरान आरोपी के परिवार के लोग धमकी दे रहे हैं कि, केस दर्ज कराने पर परिवार के लोगों को जान से मार दिया जाएगा। मेडिकल काॅलेज से डिस्चार्ज होने के बाद आरोपियों की धमकी के डर से वह परिवार के साथ रिश्तेदारी में चली गई है।