स्नातक स्तरीय परीक्षा में अनियमितताओं की जांच की उठी मांग, युवाओं में आक्रोश।

स्नातक स्तरीय परीक्षा में अनियमितताओं की जांच की उठी मांग, युवाओं में आक्रोश।
ख़बर शेयर करें -

स्नातक स्तरीय परीक्षा में अनियमितताओं की जांच की उठी मांग, युवाओं में आक्रोश।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर। 21 सितम्बर 2025 को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में अनियमितताओं और पेपर लीक की आशंका को लेकर युवाओं में जबरदस्त आक्रोश है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र के माध्यम से सीबीआई जांच की मांग उठाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली हल्द्वानी व मुखानी पुलिस ने दो तस्करों को मादक पदार्थों के साथ किया गिरफ्तार।

पत्र में कहा गया है कि यह मामला प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है, ऐसे में शीघ्र और ठोस कदम उठाए जाने जरूरी हैं। युवाओं ने ज्ञापन में कुछ प्रमुख मांगें रखी हैं—

  • स्नातक स्तरीय परीक्षा की सीबीआई जांच कराई जाए।

  • UKSSSC के वर्तमान अधिकारियों की जांच कर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई हो।

  • आयोग के अध्यक्ष को तत्काल पद से हटाया जाए।

  • एक माह के भीतर परीक्षा निष्पक्ष तरीके से पुनः आयोजित की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार कुंभ 2027 में देवडोलियों के दिव्य स्नान की तैयारियाँ तेज़—CM धामी।

युवाओं का कहना है कि यह केवल एक परीक्षा का मुद्दा नहीं है, बल्कि उनके भविष्य और विश्वास का प्रश्न है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन की राह अपनाई जाएगी।