तमंचे के बल पर दिनदहाड़े अपहरण और लूट, पुलिस की कार्रवाई में तीन गिरफ्तार।

तमंचे के बल पर दिनदहाड़े अपहरण और लूट, पुलिस की कार्रवाई में तीन गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

तमंचे के बल पर दिनदहाड़े अपहरण और लूट, पुलिस की कार्रवाई में तीन गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर (नैनीताल)। दिनांक 26.12.2025 को शुभम कश्यप पुत्र श्री दिलीप राम, निवासी मोहल्ला भवानीगंज, छोटी नहर के पास, तहसील रामनगर द्वारा थाना रामनगर में तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि समीर खान ने उसे बहला-फुसलाकर जबरन अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठाया और अपहरण कर लिया। इसके बाद समीर खान व उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा देशी कट्टा उसकी कनपटी पर रखकर जेब में रखा पर्स लूट लिया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्वालदम से तपोवन लॉर्ड कर्जन मार्ग का नाम नंदा-सुनंदा मार्ग होगा

तहरीर के आधार पर थाना रामनगर में FIR संख्या 428/25 धारा 140(4), 309(4), 351(3), 352, 115(2), 126(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

मामले के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर निगम क्षेत्र में बंद पड़ी आरा मशीन के खंडहर से तीन अभियुक्तों—
(1) समीर खान पुत्र जावेद खान, उम्र 21 वर्ष,
(2) ईशान खान उर्फ पव्वा पुत्र मौ. शावेज, उम्र 20 वर्ष,
(3) रिहान अल्वी पुत्र मौ. हनीफ, उम्र 20 वर्ष,
निवासी रामनगर, जनपद नैनीताल—को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  धर्म के नाम पर ठगी नहीं चलेगी: सीएम धामी का सख़्त संदेश, ऑपरेशन कालनेमि तेज

अभियुक्तों की निशानदेही पर समीर खान के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा व बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई। वहीं ईशान खान उर्फ पव्वा के पास से वादी का लूटा हुआ काले रंग का पर्स, जिसमें ₹290 नकद व अन्य दस्तावेज थे, तथा रिहान अल्वी के पास से वादी का आधार कार्ड बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बास्केटबॉल में एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर की बड़ी उपलब्धि, 8 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर।

गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह,
हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन,
कांस्टेबल महबूब आलम,
कांस्टेबल विपिन शर्मा,
कांस्टेबल जसवीर सिंह।