सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए तीन सटोरिये गिरफ्तार, बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

ख़बर शेयर करें -

सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए तीन सटोरिये गिरफ्तार, बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में जुआ एवं सट्टे के अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत बनभूलपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सटोरियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  देशव्यापी शराबबंदी की मांग को लेकर राजघाट पर सत्याग्रह।

थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गश्त एवं शांति व्यवस्था के दौरान तीन आरोपियों को सट्टा पर्ची व नगदी के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. परवेज पुत्र इकबाल निवासी साबरी मस्जिद के पास, थाना बनभूलपुरा, उम्र 24 वर्ष

  2. अब्दुल रहीम पुत्र इब्राहिम निवासी लाल मस्जिद के सामने, गली नंबर 17, थाना बनभूलपुरा, उम्र 49 वर्ष

  3. शहरोज उर्फ मुन्ना पुत्र बाबू निवासी वार्ड नंबर 24, गफूर बस्ती, थाना बनभूलपुरा, उम्र 20 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर्व पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई — मिठाई, पनीर और बेकरी के नमूने जांच को भेजे गए।

 

इन अभियुक्तों को क्रमशः बाबू वाली गली, लाल मस्जिद के सामने व इन्द्रानगर से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से सट्टा पर्चियों के अलावा क्रमशः ₹2180, ₹1390 और ₹2590 की नकदी बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

उक्त तीनों के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में FIR संख्या 85/25 एवं 87/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी:

  • कांस्टेबल भूपेन्द्र जेष्ठा

  • कांस्टेबल दिलशाद अहमद

  • कांस्टेबल सुनील कुमार

  • कांस्टेबल महबूब अली

— मीडिया सेल, जनपद नैनीताल