ग्राम पूछडी में बाघ के हमले: तीन लोग घायल, क्षेत्र में दहशत का माहौल।

ख़बर शेयर करें -

ग्राम पूछडी में बाघ के हमले: तीन लोग घायल, क्षेत्र में दहशत का माहौल।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

आज दिनांक 15.05.2024 को लगभग 09:30 बजे ग्राम पूछडी में अर्जुन सिंह व आनन्द घुघत्याल के आम व लीची के बगीचा में चौकीदारी करने वाले चौकीदार तुलसी राम उम्र 60 वर्ष व शेख अरमान उम्र 25 वर्ष पर बाघ ने हमला किया, जिसमें उपरोक्त व्यक्ति घायल हो गए हैं। इनका इलाज राम दत्त जोशी सयुंक्त चिकित्सालय में चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध शराब के खिलाफ अभियान: नैनीताल जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई।

 

 

अभी अभी सूचना प्राप्त हुई हैं कि जयवीर सिंह सन ऑफ स्वर्ग धारू सिंह पर भी बाघ ने लगभग 11:10 पर हमला कर दिया है