पत्नी ने प्रेमी के साथ रहने की लिए, प्रेमी से मिलकर पति की करवा दी हत्या।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

बरेली – बहेड़ी में सुरेश की हत्या पत्नी ने कराई। पुलिस ने पत्नी भाावना और महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि महिला के अपने पति के पड़ोस में रहने वाले युवक से अवैध सम्बन्ध थे। इसी के चलते वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी। लेकिन बीच में पति आड़े आ रहा था। जहां प्रेमी ने कुल्हाड़ी से काटकर सुरेश की हत्या कर दी थी।

 

 

बहेड़ी थाना क्षेत्र के जसाई गांव के रहने वाले निवासी 30 वर्षीय सुरेश की शादी 8 साल पहले भावना से हुई थी। जहां दो बच्चे हैं। 3 साल पहले सुरेश की पत्नी भावना के पड़ोस में रहने वाले घनश्याम उर्फ पिंटू से अवैध सम्बन्ध हो गए। जिसके बाद दोनों चोरी छिपे मिलने लगे। भावना अब अपने प्रेमी धनश्याम उर्फ पिंटू पर दबाव बनाने लगी कि मैं पति के साथ नहीं रह सकती, वह मुझे शराब पीकर मारपीट करता है। महिला अपने प्रेमी से ही शादी की जिद करने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

 

15 मई को सुरेश के पिता गेंदनलाल ने बहेड़ी थाने में बेटे की हत्या का केस दर्ज कराया। जिसमें कहा कि मेरा बेटा सुरेश 12 मई की शाम से लापता था, अब उसका शव जंगल में मिला है। जिसकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। लेकिन जब पुलिस ने सुरेश के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तो केस खुलता गया। जिसमें गांव के रहने वाले घनश्याम उर्फ पिंटू का नाम सामने आया। हत्या करने से पहले घनश्याम उर्फ पिंटू ने सुरेश को कॉल कर घर से बुलाया था, उसके बाद रात में अपनी प्रेमिका भावना को कॉल करके कहा कि मैंने सुरेश को निपटा दिया है। जिसके बाद भावना चुप रही और रात में सोने का नाटक करने लगी। अगले दिन जब सुरेश नहीं मिला तो परिवार ने हंगामा कर दिया, पत्नी रोने का नाटक करने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में नैनीताल पुलिस अलर्ट, 480 से अधिक दुकानों की हुई सघन चेकिंग।

 

 

आरोपी घनश्याम उर्फ पिंटू ने पुलिस को बताया कि मैं सुरेश को बुलाकर ले गया था। गांव का था तो वह संदेह नहीं करता था। उसके बाद मीतापुर के पास ले जाकर उसकी हत्या कर दी। सुरेश के मोबाइल को भी तोड़कर मौके पर फेंक दिया। शव को झाड़ियों में फेंक दिया। घनश्याम ने बताया कि भावना से तीन साल से अवैध सम्बंध थे, वह पति की हत्या का दबाव बना रही थी। जिसने कहा था कि मैं तुम्हारे साथ ही रहना चाहती हूं, शादी करके या बिना शादी करे। भावना के कहने पर ही उसके पति की हत्या की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *