विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने हेलीपैड और कार्टोग्राफी म्यूजियम का किया उद्घाटन।

ख़बर शेयर करें -

विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने हेलीपैड और कार्टोग्राफी म्यूजियम का किया  उद्घाटन।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

विश्व पर्यटन दिवस पर सर जॉर्ज एवरेस्ट में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने हेलीपैड का उद्घाटन किया साथ ही कोटोग्राफी म्यूजियम का भी उद्घाटन किया जिसमें पर्यटकों के साथ ही नई पीढ़ी को भी पता चल पाएगा कि पहले दौर में किस प्रकार से मानचित्र बनाए जाते थे और कैसे जॉर्ज एवरेस्ट को नापा गया इसके अलावा हेलीपैड बनने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और यहां से हवाई सेवा भी संचालित की जा सकेंगी

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी में कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की मौत, 16 घायल, सीएम धामी ने जताया शोक।

 

 

 

कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सभी देश एवं प्रदेशवासियों को विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड में नए-नए पर्यटक स्थल विकसित हो रहे हैं और चार धाम यात्रा के बाद यहां पर पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पिथौरागढ़ स्थित सरमोली गांव को बेस्ट टूरिज्म विलेज का खिताब दिया गया है उन्होंने कहा कि राधानाथ श्रीधर महान गणितज्ञ थे और उन्होंने ही एवरेस्ट की चोटी को नापा था।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश की चेतावनी पर एक्शन में प्रशासन, संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण जारी।

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और आने वाले समय में उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या में और अधिक इजाफा होगा