Tourism Orientation Workshop कार्बेट टाइगर रिजर्व अन्तर्गत तीन दिनो तक पंजीकृत नेचर गाईडो व वाहन चालको हेतु पर्यटन अनुकूलन कार्यशाला का आयोजन किया।

ख़बर शेयर करें -

कार्बेट टाइगर रिजर्व अन्तर्गत तीन दिनो तक पंजीकृत नेचर गाईडो व वाहन चालको हेतु पर्यटन अनुकूलन कार्यशाला (Tourism Orientation Workshop) का आयोजन किया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

Tourism Orientation Workshop आज दिनांक 10.07.2023 से 12.07.2023 तक कार्बेट टाइगर रिजर्व अन्तर्गत तीन दिनो तक पंजीकृत नेचर गाईडो व वाहन चालको हेतु पर्यटन अनुकूलन कार्यशाला (Tourism Orientation Workshop) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक दिन 02 पालियों में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा तथा प्रत्येक पाली में 35 नेचर गाईड / वाहन चालकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। पर्यटन अनुकूलन कार्यशाला (Tourism Orientation Workshop) के माध्यम से कार्बेट टाइगर रिजर्व में 15 नवम्बर 2023 से प्रारम्भ होने वाले आगामी पर्यटन सत्र के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक तैयारियां अभी से प्रारम्भ कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप: हरियाणा और उड़ीसा ने दर्ज की बड़ी जीत, दर्शकों में जबरदस्त उत्साह।

 

 

Tourism Orientation Workshop कार्यशाला में पर्यटन संचालन हेतु प्राविधानित नियमों व समय-समय पर निर्गत किये गये प्रकृति अवलोकन के दौरान आदर्श आचरण हेतु निर्देशों से नेचर गाईडों / वाहन चालकों को अवगत कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नशा मुक्त उत्तराखंड @25: हल्द्वानी में राजकीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का संचालन शुरू।

 

 

Tourism Orientation Workshop उपरोक्त कार्यशाला के क्रम में आज दिनांक 10.07.2023 को कार्बेट टाइगर रिजर्व के सभागार में प्रातः पाली में 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक कुल 36 नेचर गाईड तथा सांय कालीन पाली में 03:00 बजे से 06:00 बजे तक कुल 36 वाहन चालक को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित उप निदेशक, श्री आशुतोष सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी अमित ग्वासीकोटी, वन क्षेत्राधिकारी निर्मल कुमार पाण्डे, डॉ० रमन कुमार, बच्ची सिंह बिष्ट तथा राजेश भट्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *